Dosti Quotes In Hindi
दोस्ती सिर्फ दो अक्षर का छोटा सा शब्द है, लेकिन इसमें पूरी दुनिया समाई होती है। बिना दोस्ती के हमारा जीवन अधूरा है। मुश्किल समय में एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। दोस्ती का रिश्ता जात-पात, अमीरी-गरीबी, अच्छा-बुरा, या किसी भी भेदभाव को नहीं देखता; यह सच्चाई और समर्पण पर आधारित होता है।
दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्तों से भी गहरा होता है। यह दिलों का अटूट बंधन है, जो जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में साथ निभाता है। दोस्त वही होते हैं जो हमें हंसाते हैं, हमारे दुखों को बांटते हैं, और मुश्किल घड़ी में हमारा सहारा बनते हैं।
इस सेक्शन में हम आपके लिए दोस्ती पर कुछ खास और दिल को छू लेने वाले कोट्स लेकर आए हैं, जो आपको अपने दोस्तों की अहमियत का एहसास कराएंगे और इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे। आइए, इन खूबसूरत कोट्स के साथ दोस्ती के इस अनमोल रिश्ते का जश्न मनाएं!
Content:-
- Dosti Quotes In Hindi
- Friendship Funny Quotes In Hindi
- Dosti Emotional Quotes In Hindi
- Childhood Friendship Quotes In Hindi
- Girl’s Friendship Quotes In Hindi
Dosti Quotes In Hindi
🔹जिंदगी में सच्चे दोस्त का होना किसी खजाने से कम नहीं हैं ।
🔹दोस्ती का कोई दिन नहीं होता, दोस्ती का तो जमाना होता हैं ।
🔹दोस्त तू मान या ना मान पर तेरे बिना मजा नहीं आता ।
🔹यही दुआ है रब से हर जन्म मे मुझे तेरे जैसा दोस्त मिले।
🔹तू मेरा वो दोस्त है जिसे कुछ बताने से पहले सोचना नहीं पड़ता।
🔹जिनका मन पवित्र हैं, वही अपना परम मित्र हैं ।
🔹बस घमंड इस बात का हैं की इस मतलबी दुनिया मे एक सचहचा दोस्त है मेरा।
🔹एक वफादार दोस्त, हजार रिश्तों से बेहतर हैं ।
Friendship Funny Quotes In Hindi
🔹बाल्टी मे बाल्टी, बाल्टी मे ग्लास मेरा दोस्त एक दम First Class.
🔹भगवान करें हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूत मेरी ओर बेइज्जती तेरी हो ।
🔹जब तक सूरज चाँद रहेगा, तेरी बेइज्जती करना मेरा काम रहेगा।
🔹इश्क तो पागल लोग करते हैं, दोस्त तो सेटिंग बिगाड़ने मे एक्सपर्ट होते हैं ।
🔹गुण मिलने पर शादी होती हैं, अवगुण मिलने पर दोस्ती।
🔹आसमान मे उड़ा हैं प्लेन मेरे दोस्त के पास नहीं हैं Brain.
🔹 दोस्ती मे No Sorry No Thanks Only गाली ।
🔹हमेशा दिल की सुन दिमाग तो वैसे भी नहीं हैं तेरे पास ।
Dosti Emotional Quotes In Hindi
🔹याद रखना दोस्त बिना जिंदगी एक अधूरी किताब हैं ।
🔹जिन दोस्तों के साथ सुकून मिलता हैं उनके साथ वक्त नहीं मिलता ।
🔹दोस्ती सरफिरों से होनी चाहिए, समझदार समय पर साथ नहीं देते ।
🔹याद रखना, दोस्तों की महफ़िल में कोई गम नहीं टिकता ।
🔹दोस्त दोस्त नहीं, सुख दुख के साथी होते हैं ।
🔹एक याचा दोस्त बुरे वक्त को भी याचा बना देता है ।
🔹 इश्क सब्र हैं तो दोस्ती सुकून हैं ।
🔹वक्त बदल सकता है पर हमारी दोस्ती नहीं मेरी जान ।
Childhood Friendship Quotes In Hindi
🔹दिन तो अब भी आते है लेकिन वो बचपन वाला इतवार अब नहीं आता ।
🔹जिंदगी की किताब मे सबसे अच्छा पेज बचपन का था ।
🔹वो बचपन की यादें कभी बूढ़े नहीं होते ।
🔹गुजरा हुआ नादानियों वाला बचपन अब नहीं आने वाला ।
🔹बचपन के दुख भी कोइटने अजीब थे, खिलौने टूटते थे दिल नहीं ।
🔹खूबसूरत था इस कदर महसूस ना हुआ, कब कैसे कहाँ मेरा बचपन चल गया।
🔹सुकून था सादगी थी बंदगी थी, कितनी अच्छी वो बचपन की जिंदगी थी ।
🔹बड़े होके पता चला, वो बचपन की अमीरी पता नहीं कहा चली गई ।
Girls’ Friendship Quotes In Hindi
🔹सच्ची सहेली वो होती हैं, जो तुम्हारी खामोशी समझ सकें ।
🔹दोस्ती पक्की होनी चाहिए, कच्ची तो सड़क भी होती है ।
🔹सच्ची सहेली वो हैं, जो आपके गिरते आँसू को पढ़ सके ।
🔹खुशनसीब है वो जिनके पास सच्ची सहेली होती हैं ।
🔹सहेली वो हैं जो जीवन के हर मोड पर आपका साथ दें ।
🔹जब तक हमारी साँसे चलती रहेगी तब तक तू मेरी Bestie रहेगी ।
🔹सहेली वो सीधी होती हैं, जो हमें हर मोड पर सहारा देती हैं ।
🔹सहेली का मतलब होता हैं, जीवन के यात्रा में साथी बनना ।
सारांश:-👇
हमें विश्वास हैं की ऊपर दिए लेख Dosti Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आए होंगे। अगर आपको सच मे अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साझा जरूर करे। ओर ऐसे ही Hindi Quotes के लिए आप हमारे Instagram पर आप हमें फॉलो कर सकते हैं ।
Instagram पर फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Related post
3 thoughts on “50+ Best Dosti Quotes In Hindi”