Best Emotional Words In Hindi: 50 दिल से निकले हुए शब्द

Best Emotional Words In Hindi: 50 दिल को छूने वाली कुछ शब्द

 

  • Introduction
  • सारांश 

Some Emotional Words In Hindi For You आज के इस भागदौर वाली जिंदगी में हर कोई परेशान हैं, हर कोई कुछ न कुछ परेशानी का सामना कर रहे हैं कोई अपनी स्कूल, कॉलेज की Life में उलझे हैं तो कुछ अपने घर की जिम्मेदारियों मे उलझे हैं

तो हम आप सब के लिए ले आए हैं कुछ Emotional Words In Hindi जो आपको जरूर अच्छी लगेगी।

✩ Motivational Quotes In Hindi 

Emotional Words In Hindi
Emotional Words In Hindi
  • शौक की उम्र हैं ओर जिंदगी सब्र करना सिख रही हैं ।
  • रोता तो वो हैं जो लिखता हैं, पढ़ने वाले तो हमेशा वाह वाह करते हैं ।
  • खाली पेट निकल जाते हैं बहुत से लोग काम पर क्योंकि जिम्मेदरियाँ इंसान की भूख मार देती हैं ।
  • तनाव कभी गलत नहीं होता बस कभी कभी हम चुनाव गलत कर लेते हैं ।
  • जिंदगी बड़ी महंगी हैं शाहब इसे मतलबी लोगों पर बर्बाद ना करें ।
  • जो तुम्हें अनदेखा करें तुम भी उसे पहचानने से इनकार कर दो ।
  • प्रेम हो या भोजन किसी को ज्यादा दे दो तो वो अधूरा छोड़कर चला जाता हैं ।
  • किसी पर भी भरोसा करते वक्त होशियार रहिए, क्योंकि फिटकरी ओर मिश्री एक जैसे ही नजर आते हैं ।
  • फ़िल्टर लगाने से चेहरे साफ दिखते हैं किरदार नहीं ।
  • जवानी के ये उम्र अक्सर मनपसंद चीज की कुर्बानी मांगती हैं ।

✩ Life Quotes In Hindi

Emotional Words In Hindi
Emotional Words In Hindi
  • स्वभाव अगर अच्छा हो तो, कोई ओर प्रभाव दिखने की जरूरत नहीं पड़ती ।
  • दिल पर ली बातें अक्सर आवाज छीन लेती हैं ।
  • कहने को तो बहुत सी बातें हैं पर, चुप रहने के ही सुकून हैं ।
  • औरों को संभालने चल था, आज एहसास हुआ की मैं खुद कितना कमजोर हूँ ।
  • ये जिंदगी हैं जनाब माँ नहीं जो हर वक्त प्यार दे ।
  • कहाँ कहाँ समेटूँ ए जिंदगी तुझे, जिधर भी देखूँ बस उलझी पड़ी हैं ।
  • कुछ घर के मसले जिंदगी छीने लेते हैं, हर बार उदासी की वजह इश्क नहीं होता ।
  • दर्द सहते सहते इंसान हंसा नहीं, रोना भी छोड़ देता हैं ।
  • हम तो वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ, हम सबके हुए पर कोई हमारा ना हुआ ।
  • उम्मीद ना करो इस दुनिया मे किसी से हमदर्दी की, लोग बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले ।

✩ Life Related Words In Hindi 

Emotional Words In Hindi
Emotional Words In Hindi
  • एक सुख के लिए ना जाने कितने दुखों से लड़ना पड़ता हैं ।
  • सबके कर्म सामने आएंगे, वो क्या हैं ना, कर्म रिश्वत नहीं लेते।
  • जरूरत से ज्यादा सोचकर हम ऐसी समस्याए खड़ी कर देते हैं, जो असल में हैं भी नहीं ।
  • जो बुरा लगे उसे त्याग दो, चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य ।
  • हर समस्या के तीन समाधान हैं, सब्र करो बदल दो या फिर छोड़ दो ।
  • जिस इंसान की सोच ओर नियत अच्छी होती हैं, भगवान उसकी मदद करने के लिए किसी ना किसी रूप मे या ही जाते हैं ।
  • बाहर से शांत दिखने के लिए अंदर से बहुत लड़ना पड़ता हैं ।
  • जैसे जैसे दुनिया समझ मे आती है, विश्वास शब्द खोखला लगने लगता हैं ।
  • बुरा वक्त भी जरूरी हैं, जिंदगी से फालतू लोग निकल जाते हैं ।
  • आजाद कर दिए हमने मनपसंद लोग, अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग ।
  • जरूर पढ़ें : Best Dosti Quotes In Hindi

✩ Heart Touching Word In Hindi

Emotional Words In Hindi

Emotional Words In Hindi

  • उदासी पकड़ नहीं पाते लोग इतना संभलकर मुसकुराते हैं हम ।
  • जिंदगी की हर ठोकर ने एक सबक सिखाया हैं की रास्ता चाहे कैसा भी हो भरोसा अपने पैरों पर ही रखों ।
  • तुम अपने जीवन के मालिक हो, मत करो फिकर दुनिया वालों की ।
  • अब उम्मीद छोड़ दी हैं हमने सबसे, जो चल रहा है जैसा चल रहा हैं सब सही हैं ।
  • समस्या से बड़ी भावनाए होती हैं जो समझे उसी पे खर्च करों ।
  • मौत एक बार दर्द देती हैं ओर ज़िंदगी मौत तक ।
  • बेहिसाब हसरते ना पालिए, जो मिल हैं उसे संभालिए ।
  • बीटा हुआ कल आपके दिमाग मे हैं ओर आने वाला कल आपके हाथ में ।
  • मजाक का सहारा लेकर लोग दिल की बात बोल देते हैं ।
  • मन की वक्त सता रहा हैं मगर बहुत कुछ सिख भी रहा हैं ।
  • जरूर पढ़ें: Life Changing Quotes In HIndi

✩ Hindi Words For Students 

Emotional Words In Hindi
Emotional Words In Hindi
  • मैं अकेला इंसान अपनी ही तलाश में काही गुम हूँ ।
  • अगर कोई तुम्हारे लिए दरवाजा बंद करें तो, उसे ये एहसास दिल देना की कुंडी दोनों तरफ होती हैं ।
  • किसी को बार बार समझाने से अच्छा हैं की खुद के दिल को एक बार समझ लो ।
  • जिंदगी ओर भी आसान हो जाती हैं, अगर वक्त से पहले लोगों की पहचान हो जाती हैं ।
  • मुझे तो अब TRUST Word पर भी TRUST नहीं होता ।
  • ये सिर्फ कहावत हैं की अगर आप अच्छे हैं तो आप के साथ अच्छा ही होगा ।
  • किसी को बस इतना ही अपना बनाओ, की वों तुम्हारे मन की शांति ना छीन पाए ।
  • मसला ये  नहीं की मुझे दर्द कितना हैं, मुद्दा ये है की तुझको परवाह कितनी हैं ।
  • उस उम्र मे ही जिंदगी से थक गए, जिस उम्र मे जिंदगी की शुरुवात होती हैं ।
  • नौकरी थका रही हैं, ये उम्र भी घट रही हैं अमीरी मुमकिन नहीं है ये तनख्वाह बता रही हैं । `
  • जरूर पढ़ें : Best LIfe Quotes In Hindi
  • सारांश: 

ये थी कुछ Emotional Words In Hindi आप सभी के लिए। अगर आपको मेरे द्वारा लिखी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों ओर परिवार के साथ जरूर साझा करें। इससे उन्हे जरूर कुछ ना कुछ प्रेरणा मिलेगी ओर इसी तरह की ओर भी Motivational  Quotes पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमे Instagram पर फॉलो जरूर करें ओर  Daily Update के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप को Join जरूर करें LInk नीचे दिया गया हैं ।

Emotional Words In HindiEmotional Words In Hindi

Thanks For Reading Hindi Words In Hindi

Related Posts


 

2 thoughts on “Best Emotional Words In Hindi: 50 दिल से निकले हुए शब्द”

Leave a Comment