Top 80+ Best Line For Maa In Hindi

Best Line For Maa In Hindi

  • Introduction 
  • Summary 

हैलो मेरे प्यारे दोस्तों ओर साथियों तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं की आप सब अच्छे ही होंगे, आज मैं आप सबके लिए लेके आया हूं कुछ BEST LINES FOR MAA IN HINDI उम्मीद करता हूं आप सब को जरूर पसंद आएगी।

आप सबको पता है मां क्या है मां वो जिसके बगैर हमारी जीवन का कोई मोल नहीं पहचान नहीं मां से हमारा सब कुछ है।
आपको याद ही होगा आज भी आप को मुझको हम सभी को अपनी नानी के घरों में हमारे पापा का नाम लेके नही बुलाते है हमे तो अपने मां के नाम के साथ जोड़ते बोलते है की ये उनका बेटा है ।
इससे बढ़कर क्या ही होगा हम सब के लिए ..!!
तो आइए ये रहे कुछ Maa Quotes In Hindi आप सब के लिए 👇

Best Line For Maa In Hindi Maa Quotes In HIndi
Best Line For Maa In Hindi

💌 मतलब भरी इस जमाने में बिना मतलब के जो प्यार करती है वो हैं “मां”..!!
💌 लाख गुस्सा करने के बाद भी जो फिक्र करे वो है “मां”..!!
💌 मिलने को तो करोड़ों लोग मिल जाते है, पर जो दोबारा न मिले उसे “मां” कहते है..!!
💌 जो इंसान आपको रुलाकर मना ले वो बाप है, ओर जो रुलाकर खुद भी रोए वो “मां” होती है..!!
💌 इस बात अभी से कई इंसान अनजान है, मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है..!!

Read More Top 10 Best Lines For Maa In Hindi
💌 सबसे ज्यादा गरीब वो हैं जनाब जिसकी “मां” नहीं है..!!
💌 जिंदगी में 2 चीजों से कभी धोखा नहीं मिलेगा एक किताब और दूसरा “मां बाप”..!!
💌 एक मेडल तो मेरी मां को भी मिलनी चाहिए, क्योंकि उसके जीवन में एक भी छुट्टी नहीं होती..!!
💌 कोहिनूर से भी अगर कोई चीज कीमती है तो वो “मां बाप”..!!
💌 मां अच्छी तो सबके पास होती हैं, लेकिन एक अच्छी औलाद हर मां के पास नहीं होती..!!

Maa Quotes In HIndiPyari Maa Maa Papa Status Mummy Papa Status
Best Line For Maa In Hindi

💌 जीवन में एक बात तो तय है, को मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!!
💌 सुकून तो मां की आवाज में ही है चाहे वो फोन पर हो या वैसे..!!
💌 दुनिया की सबसे सुरक्षित और आरामदायक जगह “मां” की गोद है..!!
💌 ये जो नसीब है ना ये मां की दुआओं से ही बनती और बिगड़ती है..!!
💌 मरने के लिए तो बहुत सारे रास्ते है लेकिन जन्म के लिए सिर्फ मां ही है..!!

Beautiful Maa Quotes In Hindi 
💌 पिता दुनिया का वो अजीम हस्ती है जो तुम्हें खुद से आगे देखना चाहता है..!!
💌 पापा वो इंसान होते है जिनके दिमाग में हजारों टेंशन होने के बावजूद भी बच्चों के लिए फिक्र रहता है..!!
💌 अपने मां बाप को एक आवाज पर भागकर जाया करो, उनसे पूछो जिनके कान तरस गए हो अपने पापा को एक आवाज सुनने के लिए..!!
💌 मां की जरूरत हमेशा रहती है, इंसान चाहे बूढ़ा ही क्यों न हो जाए..!!
💌 जिंदगी में बादशाही पैसों से नहीं, बल्कि मां बाप के साए से मिलती है..!!
Best Line For Maa In Hindi mother quotes maa Quotes mummy shayari maa shayari
Best Line For Maa In Hindi

💌 चार दिन भी कोई और निभा नहीं सकता, जो किरदार मां बाप पूरी जिंदगी उठाते है..!!
💌 मां बाप ऐसा पेड़ है, जिसके साए में बेटे बेटियां राज करती है..!!
💌 मां बाप औलाद के लिए वहां तक हाथ फैला देते है, जहां पर वो पैर भी रखना पसंद नहीं करता..!!
💌 जिंदगी में सब कुछ चला जाए, पर मां बाप नहीं जाने चाहिए..!!
💌 जिस घर में मां बाप जिंदा हो, तो वो घर 40 तालों से से बंद दरवाजों से ज्यादा महफूज रहता है..!!
💌 मां बाप वो अजीम हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूंद की कीमत भी औलाद अदा नहीं कर सकती..!!

💌 मां बाप ने एक चीज सिखाया, बेटा मजबूत बनो, मां बाप रहम खा लेते है लेकिन दुनिया वाले नहीं..!!
💌 वो मां का दिल है जहां हर गलती को माफी हो जाती है..!!
💌 फिर से मांग लूं ये मन्नत की यही जहां मिले, ओर फिर वही गोद ओर वही मां मिले..!!
💌 मां बाप वो छत है जिसका साया अगर सर से उठ जाए ना, रिश्तेदारों को औकात सामने आ जाती है..!!
💌 खुद में खोजता हूं वो खूबियां जो खूबियां मां को मुझमें नजर आती है..!!

उम्मीद करता हूँ की आपको अपनी प्यारी माँ से जुड़ी कुछ लाइन कैसी लगी । अगर अच्छी लगे तो अपने दोस्तों ओर अपने परिवार के साथ जरूर साझा करें । ये कुछ Maa Thought In Hindi आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिल होगा इससे , अगर आप हमारे साथ WhatsApp ओर Instagram के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए लिंक से फॉलो कर सकते है ओर आप हमारे WhatsApp Community से जुड़ सकते हैं ।

 

Related Posts