Teachers’ Day Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस-2024
INTRODUTION:-
भारत में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो हमारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनके अनमोल योगदान को समर्पित एक विशेष दिन है। यह दिवस महान शिक्षक, दार्शनिक, और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Teacher’s Day से जुड़ी कुछ प्रेरणादायक बाते ओर कुछ महत्वपूर्ण Quotes देने वाले हैं इसे अपने दोस्तों ओर अपने शिक्षक के साथ साझा करके आप अपने इस दिन को ओर भी ज्यादा खास बना सकते हैं
- Teachers’ Day Quotes in Hindi 2024
- Teachers Day Quotes Wishes In Hindi
- Teacher Day Motivational Quotes In Hindi
- Teachers Day Special Quotes In HIndi
- टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी
- शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

- गुरु का सिखाया गया एक शब्द, जीवन के हर मोड पर मार्गदर्शन करता हैं।
- शिक्षक वह पथ पर्देशक हैं, जो हमें अपनी मंजिल पहुँचने मे मदद करता हूँ ।
- गुरु की दी हुई शिक्षा से, जीवन मे उजाला आता हैं ।
- शिक्षक का सम्मान हमारे भविष्य का निर्माण करता हैं ।
- शिक्षक वह हैं जो कच्ची मट्टी को आकार देकर सुंदर रूप देता हैं ।

- शिक्षक का सम्मान करना हमारी संस्कृति का पार्टिक हैं ।
- शिक्षक का सही मतलब होता हैं जीवन जीने का सही तरीका सिखाना ।
- गुरु के बिना ज्ञान अधूरा हैं ओर जिंदही मे सफलता का सही मार्ग हैं ।
- शिक्षक का प्यार ओर मार्गदर्शन हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाता हैं ।
- शिक्षक वो दीप हैं जो हमें हर अंधेरे से दूर करता हैं ।

- गुरु के आशीर्वाद से ही हमें जीवन का सही मार्ग मिलता हैं ।
- शिक्षक का पढ़ाया गया हर पाठ, जीवन के हर मोड पर काम आता हैं ।
- गुरु के बिना जीवन मे कोई मंजिल नहीं होती ।
- शिक्षा का सबसे अनमोल रत्न शिक्षक ही हैं ।
- शिक्षक का सम्मान करना हमारे जीवन को ऊंचाई तक ले जाता हैं ।

- शिक्षक सम्मान करना हमारे जीवन का दायित्व हैं ।
- गुरु का ज्ञान जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं ।
- शिक्षक हमारे जीवन का सच्चे संरक्षक होते हैं ।
- शिक्षा का दीप जलाने वाले शिक्षक को सत सत नमन ।
- शिक्षा का असली अर्थ सिक्षाक के बिना समझ में नहीं आता ।

- गुरु की मूरत में भगवान का रूप नजर आता हैं ।
- गुरु का ज्ञान हमें जीवन मे आत्मनिर्भर बनाता हैं ।
- शिक्षक का हर शब्द हमारे भविष्य की दिशा तय करता हैं ।
- शिक्षक वो बीज हैं, जो हमारी बुद्धि में शिक्षा का पेड़ उगाते हैं ।
- शिक्षक वो आकाश हैं, जिसमे हमारा भविष्य चमकता हियाँ ।

- शिक्षक वो माली हैं, जो हमारी जिंदगी की बाग को सींचता हैं ।
- गुरु का दिल से दिया हुआ आशीर्वाद हमेशा साथ रहता हैं ।
- गुरु के बिना ज्ञान का कोई आस्तित्व नहीं ।
- गुरु के बिना ज्ञान का दीपक बुझा हुआ होता हैं ।
- गुरु का आशीर्वाद जीवन का सबसे बड़ा तोहफा होता हैं ।

- शिक्षक वो होते हैं जो हमें केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते,बल्कि जीवन जीने का कला भी सिखाते हैं ।
- हर ज्ञान की शुरुवात शिक्षक से होती हैं, उसके बिना ज्ञान की यत्रअ अधूरी हैं ।
- शिक्षक वो मोमबत्ती हैं, जो खुद जलकर सबको उजाला देता हैं ।
- जीवन जितना सजता हैं माँ बाप के प्यार से, उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से ।
- ए जिंदगी, तुझे भी शिक्षक दिवस मुबारक, तूने भी बहुत कुछ सिखाया हैं ।
सारांश
हमें विश्वाश हैं की इस लेख मे गए Teachers’ Day Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आए होंगे । शिक्षक दिवस के इस सुनहरे मौके पर अपने शिक्षक दोस्तों, ओर अपने परीवारों के साथ जरूर इसे शेयर करें
आप सभी मेरे दोस्तों ओर साथियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
इसी तरह की ओर Quotes ओर शायरी पढ़ने के लिए हमें Instagram पर फॉलो जरूर करें ।
इसे जरूर पढ़ें “Best Hindi Motivational Quotes for Success in 2024”
